
अपर पुलिस अधिक्षक और पुलिस उपाधीक्षक द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में लॉकडाउन का लिया जायजा | Nation One
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार प्रदीप कुमार राय द्वारा कोरोना वायरस के दृष्टिगत कोटद्वार क्षेत्र में लगातार लॉक डाउन का जायजा लिया जा रहा है तथा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये। तथा लोगों को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में लॉकडाउन के सम्बन्ध में जारी निर्देशों का पालन करने, लोगों घरों में ही रहने, अनावश्यक नगर में ना घूमने आदि के सम्बन्ध में बताया गया।
कोरोना वायरस की महामारी से बचाव/रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा पारित आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के बारे में बताया गया। इसी क्रम में एवं पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी द्वारा सर्किल में लगातार लॉकडाउन का जायजा लिया जा रहा है। लोगों को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जानकारी व नियमों का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के बारे में बताया जा रहा है।