Adani Group : अडाणी ग्रुप NDTV में खरीदने जा रहा 29.18% हिस्सेदारी, लाएगा ओपन ऑफर | Nation One
Adani Group : देश का दिग्गज कारोबारी समूह अडानी ग्रुप मीडिया कंपनी न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) को खरीदने जा रहा है। अडानी एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एनडीटीवी में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। साथ ही यह इस मीडिया हाउस की 26 फीसदी और हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी लॉन्च करेगी।
यह अधिग्रहण AMG Media Networks Limited की पूर्ण सहयोगी इकाई विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के जरिए किया जाएगा। AMG Media Networks Limited पर अडानी एंटरप्राइजेज का मालिकाना हक है।
Adani Group : कुछ दिनों पहले ही खरीदा था डीबी पावर
वहीं कुछ दिनों पहले गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर छत्तीसगढ़ के डीबी पावर के अधिग्रहण का ऐलान किया है। यह डील 7,017 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर है।
दोनों कंपनियों के बीच एमओयू की शुरुआती अवधि 31 अक्टूबर 2022 तक होगी, लेकिन आपसी सहमति से इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
वहीं अपनी नियामक फाइलिंग में अडानी समूह की कंपनी ने कहा, “अधिग्रहण से कंपनी को छत्तीसगढ़ राज्य में थर्मल पावर का विस्तार करने में मदद मिलेगी।” हालांकि, इस डील को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिलना जरूरी है।
Also Read : Uttarakhand Weather : झमाझम होगी बारिश, 24 व 25 को देहरादून व बागेश्वर में येलो अलर्ट जारी | Nation One