ड्रग्स मामले में नाम आने पर एक्ट्रेस रकुल ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा | Nation One
मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अब अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा के नाम भी सामने आए हैं.
जिसके बाद रकुल प्रीत ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले में आज उच्च न्यायालय में सुनवाई भी हुई. रकुल ने अपनी याचिका में कहा कि उनका नाम जबरदस्ती इस केस में घसीटा गया है. जिससे उनकी छवि खराब हुई है.
रिया चक्रवर्ती खुद उसे जबरदस्ती लिया हुआ बयान बता चुकी हैं. रकुल ने कहा कि उन्हें जबरदस्ती बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मीडिया भी उन्हें आरोपी साबित करने में लगी हुई है.
रकुल ने ये भी कहा कि ड्रग्स केस में नाम आने के बाद उनका मीडिया ट्रायल होने लगा है. इस पर कोर्ट ने मीडिया से संयम बरतने को कहा हैं. बता दें, रकुल प्रीत सिंह ने भले ही बॉलीवुड में कम फिल्में की हों लेकिन साउथ इंडस्ट्री में वो बड़ा नाम है. यही वजह है कि जबसे सुशांत सिंह आत्महत्या जांच के ड्रग्स ऐंगल में उनका नाम आया है वो किसी से आंखें नहीं मिला पा रही है.
पूजा का ट्वीट, लोग दुख दूर करने के लिए लेते हैं ड्रग्स
एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर पूजा भट्ट ने एक ट्वीट में आर्थिक और मानसिक तौर पर पिछड़े लोगों के बारे में सवाल उठाया है, जो दुख को कम करने के लिए ड्रग्स लेते हैं. पूजा भट्ट ने पूछा कि क्या ऐेसे लोगों की किसी को परवाह है और उनकी दुर्दशा और मुश्किलों का पता है. पूजा का कहना है कि, ऐसे लोग अपने सपने को पाने के लिए बहुत ही टूटे हुए होते हैं और गरीबी और दुखों के बीच इन सब चीजों का इस्तेमाल करने लगते हैं.