एक्टर के वकील का दावा, गला घोटकर की सुशांत की हत्या | Nation One
मुंबई: ड्रग्स मामले के आगे सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला कहीं दबा सा नज़र आता है पर, सुशांत के वकील विकास सिंह ने दावा किया है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उन्हें गला घोंटकर मारा गया है।
विकास सिंह के नाम से बने ट्विटर अकाउंट पर भी इस बात का जिक्र किया गया है. ट्वीट में लिखा हुआ है कि,सीबीआई की टीम इस मामले को आत्महत्या के लिए उकसाने से मर्डर में तब्दील करने में काफी देर कर रही है। इससे अब फ्रस्टेशन बढ़ रहा है।
जिस अकाउंट से सुशांत की हत्या का दावा किया गया है वो अकाउंट वेरिफाइड नहीं है लेकिन, सुशांत के परिवारवाले इस अकाउंट को फॉलो करते हैं। वहीं, डॉक्टर का कहना है कि वकील का बयान गलत है। अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
एक लीडिंग टेबलाइड की खबर के मुताबिक, विकास सिंह का कहना है कि एम्स के डॉक्टर को उन्होंने सुशांत की तस्वीर भेजी थी जिसे देखकर उन्होंने कहा था कि यह मर्डर लग रहा है। यह बात कन्फर्म नहीं है कि एम्स के डॉक्टर की विकास सिंह से बात हुई या नहीं लेकिन, रिपोर्ट के मुताबिक विकास सिंह ने यही दावा किया है।
विसरा रिपार्ट आनी बाकी
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने पहले ये आरोप लगाया था कि एक्टर को सुसाइड के लिए उकसाया गया था लेकिन, कुछ दिनों बाद ही परिवार ने कहा कि सुशांत की हत्या की गई है, हालांकि इस मामले में CBI अपनी जांच कर रही है। साथ ही, एक्टर की विसरा रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है, जिससे की ये पता चल सके कि सुशांत की मौत, हत्या थी या फिर आत्महत्या?