अभिनेत्री जयाप्रदा ने थामा बीजेपी का दामन, रामपुर में आजम खां को देंगी कड़ी चुनौती
रामपुर: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब नेताओं का दल-बदल का दौर भी शुरू हो गया है। जहां कुछ नेता पार्टी का दामन छोड़ रहे है तो वही कुछ नेता पार्टी में घर वापसी भी कर रहे हैं। वही दल-बदल की इसी दौर में फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा भाजपा में शामिल हो गई हैं। वे रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार होंगी और गठबंधन के प्रत्याशी आजम खां को चुनौती देंगी।
यह भी पढ़ें: लोस चुनाव: एक साथ देवभूमि में जीत का मंत्र फूकने आएंगे मोदी, शाह और योगी समेत 40 दिग्गज नेता
अभिनेत्री जयाप्रदा इससे पहले रामपुर से समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी है। जयाप्रदा को बीजेपी में शामिल होने से लग रहा है कि वह रामपुर सीट से प्रत्याशी आजम खां को कड़ी टक्कर दे सकती है। भाजपा ने सोमवार देर शाम जयाप्रदा के नाम की घोषणा करेगी। एक अन्य बदलाव में कांग्रेस ने अमरोहा से अब सचिन चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। इसके पहले उन्होंने राशिद अल्वी को टिकट दिया था।