अभिनेता फराज खान का निधन, पूजा भट्ट ने दी जानकारी | Nation One

बॉलिवुड के अभिनेता फराज खान का लंबी बिमारी के कारण आज निधन हो गया है। फिरोज की उर्म 46 थी वह काफी समय से बंगलूरु के एक अस्पताल में भर्ती थे। इस बात की जानकारी एक्टे्स पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए दी। 14 अक्टूबर को फराज के ब्रेन इंफेक्शन से पीड़ित होने की खबर सामने आई थी, जो उनकी छाती तक फैल गया था। उन्हें बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे।

फराज खान के निधन की खबर देते हुए पूजा भट्ट ने लिखा कि, “भारी मन से मैं इस खबर को बताना चाहती हूं कि #FaraazKhan अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने हमें छोड़ दिया है और मैं आशा करती हूं कि वो अब बेहतर जगह पर हैं। आपकी मदद और शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद, उन्हें उस समय इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।”

अभिनेता फराज खान 1990 के दशक में आई ‘फरेब’ और ‘मेहंदी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अभिनेता फराज खान बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता यूसुफ खान के बेटे थे। हाल ही में जब पूजा भट्ट ने फराज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की थी। जिसके बाद सलमान खान ने उनके सारे बिल भरे थे।