आतंकवादियों को फंडिंग करने वालों की खैर नहीं

श्रीनगर


सीमा पार पाकिस्तान से आने वाले पैसों के जरिए आतंकवादी गतिविधियां चलाने वालों पर अब एनआईए शिकंजा कस रही है। इसी फंडिंग के जरिए कश्मीर घाटी में आतंक फैलाने की साजिश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। इसी के तहत नईम खान, बिट्टा कराटे, गाजी बाबा समेत हुर्रियत नेताओं के 21 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है। अलगाववादी नेता सैय्यद शाह अली गिलानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एनआईए ने  पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद, लश्कर ए तैयब्बा और हिज्बुल मुजाहिदीन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।

बताया जा रहा है कि एनआईए की यह कार्रवाई घाटी में टेरर फंडिंग को रोकने और आतंकवादियों की कमर तोड़ने में सहायक साबित होगी। यहां एनआईए की जांच की दिशा हवाला रैकेट को तोड़ने पर केंद्रित कर दिया गया हैं। इसके चलते कश्मीर के अलावा दिल्ली और हरियाणा में हवाला कारोबारियों पर छापेमारी की गई है। जांच एजेंसियों के मुताबिक सबसे पहले पैसा पाकिस्तान से सऊदी अरब और फिर उसके बाद बांग्लादेश, श्रीलंका के हवाला ऑपरेटरों के जरिए दिल्ली के हवाला ऑपरेटरों के पास पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद दिल्ली और हरियाणा के कुछ व्यापारियों के सहयोग से वही पैसा कश्मीर में अलगाववादियों तक पहुंचाया जाता है। ऐसे व्यापारियों की पहचान करने का दावा भी एनआईए ने किया और कुछ के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *