
ड्राइवर की हत्या कर फारचूनर कार लेकर भागे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला निवाड़ी जिले के धार्मिक एवं पर्यटकस्थल ओरछा का है। जहां बीती रात झांसी मेडिकल डाक्टर बिधानिधी मिश्र अपने परिजनों के साथ ओरछा श्री रामराजा सरकार के दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद जैसे ही कार चालक इंडमणी तिवारी शीश महल रोड पर अपनी कार लेने पंहुचा तो वहां मौजूद दो आरोपियों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया और कार लेकर भाग गये।
डाक्टर ने जब कार चालक को घायल देखा और कार को तेज रफ्तार में जाते देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम गठित की गयी। जिसके बाद मध्य प्रदेश के मुरैना में कार सहित एक आरोपी को पकड़ लिया गया है, लेकिन दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके ऊपर निबाड़ी पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित कर दिया है।