सिंगरौली पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में मोरवा थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मोरवा पुलिस ने बीती शाम धारदार हथियार के दम पर दहशत फैलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा कि कन्या विद्यालय स्कूल तिराहा के पास तलवार के दम पर लोगों के मन में दहशत का माहौल बना रहे आरोपी रोहित को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए मोरवा थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक बृहस्पति पटेल, जयराम गुप्ता, अजीत सिंह, आरक्षक सुबोध सिंह तोमर का सराहनीय योगदान रहा।
सिंगरौली, मध्यप्रदेश से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट