एमएलसी का एक्सीडेंट, एक दिन पहले संविदा नौकरी के खिलाफ योगी को लिखा खत | Nation One
लखनऊ: यूपी के फैजाबाद गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह गुरुवार को एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. इससे एक दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पांच साल संविदा नौकरी नीति के खिलाफ राय दी थी.
बताया जा रहा है कि, एमएलसी देवेंद्र सिंह लखनऊ से गोरखपुर जाने के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच वह चाय पीने के लिए साथियों के साथ रुदौली में रुके. यहां वह सड़क पर खड़े होकर अपने वाहन तक जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन उनको कुचलता हुआ भाग निकला. वाहन की टक्कर के बाद एमएलसी मौके पर ही बेहोश हो गए.
हादसे के तुरंत बाद एमएलसी के साथ मौजूद लोग उन्हें यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए. अस्पताल में एमएलसी का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें लखनऊ के केजीएमयू में रेफर कर दिया गया.
चिकित्सकीय सहायता के साथ एमएलसी के परिजन उन्हें लेकर लखनऊ रवाना हुए. घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोग अब उस वाहन की तलाश कर रहे हैं, जो उन्हें कुचलता हुआ भाग निकला.