बदरीनाथ हाई-वे पर हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत

बदरीनाथ हाई-वे पर हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत

ऋषिकेशः प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे इन हादसों से लगातार हमारी देवभूमि छलनी होती जा रही है। वही बदरीनाथ हाई-वे पर देर हुए एक और हादसे में चालक की मौत हो गई है। वही मौैके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: चंबा- पठानकोट मार्ग पर दर्दनाक हादसा, मां- बेटे समेत तीन की मौके पर मौत

बता दें कि ऋषिकेश से सरिया भरकर चमोली जा रहा एक ट्रक बदरीनाथ हाई-वे पर देर रात अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को खाई से बाहर निकाला। घायल को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।