नैनीताल की हसीन वादियों में पहुंचे अभिषेक बच्चन, इस फिल्म की करेगें शूटिंग
नैनीताल: बॉलीवुड की हस्तियों को अब उत्तराखंड के हसीन वादियां लुभाने लगी है। जॉन अब्राहम के बाद अब अभिषेक बच्चन उत्तराखंड की इन खूबसूरत वादियों की सेर करने आए है। इन हसीन वादियों में अब बॉलीवुड की हस्तियां शूटिंग के लिए आ रहे है। वही बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन शनिवार शाम को सरोवर नगरी पहुंचे हैं। वे यहां दो दिन तक वेब सीरीज की शूटिंग करेंगे। अभिषेक पहले पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से नैनीताल के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: देहरादून-पंतनगर के बीच अब हवाई सेवा अगले साल होगी शुरू, पढ़िए फ्लाइट का पूरा शेड्यूल
सरोवर नगरी के होटल मनुमहारानी पहुंचे। यहां उनका कुमाऊंनी परंपरागत अंदाज में अक्षत टीका लगाकर स्वागत किया गया। फिल्म के डायरेक्टर मयंक शर्मा और लाइन प्रोड्यूसर अमित मेहता ने बताया कि शूटिंग की सारी तैयारियां हो गई है।
कल से शूटिंग शुरू होगी। शूटिंग नैनीताल के ही कई स्थानों पर की जाएगी। बता दें कि वे थ्रिलर वेब सीरीज ब्रीद सीजन-2 की शूटिंग में मुख्य किरदार में नजर आएंगे। वे यहां 25 दिसंबर तक रहेंगे। फिल्म की शूटिंग नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट जोजेफ स्कूल में होगी। अभिषेक के साथ अभिनेता अमित साद भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन सालों बाद नैनीताल आये हैं।