अभिजीत का उद्धव पर हमला, ‘फिल्म माफिया की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सीएम’ | Nation One
महाराष्ट्र : कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच मामला काफी गरमा गया है. महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर BMC ने कंगना का ऑफिस नोटिस जारी करने से 24 घंटे के भीतर-भीतर ही तोड़ दिया, जिसपर अब अभिजीत भट्टाचार्य ने निशाना साधा है। अभी तक कंगना शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधती आ रही थीं लेकिन, अब उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है.
बीएमसी की कार्रवाई के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने कंगना का समर्थन किया है. इस बीच गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने कंगना रनौत का पक्ष लेते हुए बॉलीवुड के अन्य बड़े नामों पर हमला किया है.
अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- ‘सलमान खान, सूरज पंचोली को बचाते हैं तो वो पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. अजय देवगन, संजय दत्त का समर्थन करते हैं तो वो पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा का बचाव करते हैं तो वो पब्लिसिटी स्टंट नहीं है लेकिन, कंगना रनौत अगर सुशांत सिंह राजपूत का समर्थन कर रही हैं तो वो पब्लिसिटी स्टंट है. ओके.’
ये पहली बार नहीं है जब अभिजीत भट्टाचार्य ने खुलकर बॉलीवुड के इन बड़े नामों के खिलाफ हमला बोला हो. इससे पहले भी वो शाहरुख खान और सलमान खान पर बयानबाजी करते आए हैं. अब जब कंगना रनौत का मामला गरमाया हुआ है तो उन्होंने एक बार फिर से शाहरुख खान और सलमान खान को आड़े हाथों लिया.
कंगना बोलीं, उद्धव कल तुम्हारा घमंड टूटेगा’
आपको बता दें कि बीएमसी की कार्रवाई के बाद कंगना रनौत ने अपने एक वीडियो में कहा, ‘उद्धव ठाकरे तुम्हें क्या लगता है कि तुमने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है.
आज मेरा घर टूटा है कल तुम्हारा घमंड टूटेगा. उद्धव ठाकरे यह वक्त का पहिया है हमेशा एक जैसा नहीं रहता है. आज मैंने महसूस किया है कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी. आज मैं देश को वचन देती हूं कि मैं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी और अपने देशवासियों को जगाऊंगी. मेरे साथ जो हुआ है इसका कोई मतलब है. कोई मायने है।’
कंगना कहती हैं, ‘बीते 24 घंटे में मेरा ऑफिस अचानक अवैध घोषित कर दिया गया. उन्होंने मेरे फर्नीचर सहित अंदर सब चीजों को नष्ट कर दिया और अब मुझे धमकियां मिल रही हैं कि वे मेरे घर आएंगे और इसे भी तोड़ देंगे. मुझे अपने फैसले पर खुशी है, फिल्म माफिया की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सीएम.’