
Abhay 2 : 14 अगस्त को ZEE-5 में एक और क्राइम थ्रिलर देने वाला है दस्तक, हो जाइए तैयार | Nation One
लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स में फिर से फिल्में रिलीज होने की तारीख फिलहाल तय नहीं है। पर लोगों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं है। सबकुछ OTT प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो गया है। वहीं ZEE 5 ने हमेशा कुछ बेहतरीन क्राइन थ्रिलर शो जनता के लिए प्रस्तुत किए है और इसके सफल व सबसे बड़ी फेंचाइजी ‘अभय’ अब 14 अगस्त को अपने दूसरे सीजन के प्रीमियर के लिए तैयार है, वहीं वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें कि ये सीरीज सच्ची क्राइम स्टोरीज से इंस्पायर्ड है, जहां डिटेक्टिव अभय प्रताप को सीरियल किलर्स और क्रिमिनल मास्टरमाइंड्स से दो चार होना पड़ता है।
प्रोमो में क्या है खास ?
प्रोमो में लोगों को राम कपूर खूंखार रोल में दिखेंगे। जो कि अभय प्रताप की जिंदगी के पीछे है और उसने कई मर्डर किए हैं। राम कपूर और कुणाल खेमू के बीच की जंग देखती ही बनती है। अक्सर रोमांटिक रोल में दिखने वाले राम कपूर को ऐसे खूंखार रोल में देखकर एक बार को आप भी डर जाएं। वहीं एक सीन में राम कपूर खून से लथपथ दिखाई देते हैं और स्माइल देते हुए दिखते हैं। राम कपूर का ये नया अवतार देख फैंस ये सीरीज देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
कुणाल खेमू ने ऑफिशियल ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- इस चोर पुलिस के खेल में एक नया शैतान घुस चुका है। वो सबसे अलग है और इसीलिए सबसे ज्यादा खतरनाक। इस हैवान को रोना मेरा मकसद नहीं, मेरी जिद है।
फर्स्ट सीजन में क्या था खास ?
वहीं शो के फर्स्ट सीजन में अपने देखा था की कैसे अभय जो की एक इन्वेस्टीगेशन अफसर है, वह दो बच्चो, रघु और पूजा की जान बचाता हैं। कुणाल को अभय के रोल में लोगों ने खूब पसंद किया था। शो के सेकंड सीजन में भी अभय प्रताप सिंह एक केस सोल्व करता नजर आएगा। अभय अपराधियों के दिमाग को अच्छे से पढ़ना जनता है। अपने खुद के अंदर के दानव का सामना करते हुए क्या वह यह केस सॉल्व कर पायेगा, यही सीजन 2 का सार है।
कुणाल खेमू के साथ, दूसरे सीज़न में राम कपूर एक सुपर खलनायक की भूमिका में और आशा नेगी व निधि सिंह यहाँ कुणाल खेमू के ऑपोजिट नज़र आएंगी; चंकी पांडे, बिदिता बाग, राघव जुवाल, इंद्रनील सेनगुप्ता और आशिमा वर्धन पहली बार एक नए अवतार यानी खलनायक अवतार में नज़र आएंगे।
अभय-2 को लेकर क्या बोले कुणाल खेमू
कुणाल खेमू कहते हैं कि आधिकारिक तौर पर भाग-दौड़ की शुरुआत हो गयी है क्योंकि इस स्वतंत्रता दिवस के सप्ताहांत पर ZEE 5 पर अभय का दूसरा सीजन रिलीज के लिए तैयार है। मुझे उम्मीद है कि लोग 14 अगस्त को अभय प्रताप सिंह की न्याय की लड़ाई में उसके साथ जुड़ेंगे। जब से अभय 2 के लिए घोषणा की गई थी, मेरा मैसेज बॉक्स दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के संदेशों से भरा हुआ है। यह सीजन कुछ सबसे अप्रत्याशित अपराध कथाओं के साथ बेहद गंभीर है। इसमें कई खूंखार खलनायक है और खुशी है कि मुझे राम कपूर, चंकी पांडे, आशा नेगी, बिदिता बाग, राघव जुयाल, इंद्रपाल सेनगुप्ता, निधि सिंह और अशीमा वर्धन जैसे सह-कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला है। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शक ‘अभय 2’ के लिए कैसी प्रतिक्रिया देंगे।
अपने रोल को लेकर क्या बोले राघव जुयाल ?
वहीं राघव जुयाल से जब उनके रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये रोल उनके लिए बहुत ही नया है। उनके लिए ये एक अलग ही अनुभव है। अपने कैरेक्टर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके कैरेक्टर का नाम समर है, यह बहुत ही रोमांचक कैरेक्टर है। ये मुझे बहुत ही इमोशनल एडवेंचर के जरिए लेकेर जाएगा। इससे मुझे बहुत कुछ नया सिखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अपने इस नए कैरेक्टर को लेकर में बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं, क्योंकि ये मेरे पहले किए गए कैरेक्टर्स से बहुत ही ज्यादा अलग और रोमांचक है।
अभय-2 क्यों देखें ?
राम कपूर कई हत्याओं से जुड़े है, लेकिन किस लागत पर? यह ट्रेलर, न्याय और सच्चाई की लड़ाई के बीच अधिक रोचक होता जाता है। आप एक भयंकर हत्यारे को अपराधों, एक दुष्ट मास्टर दिमाग और एक दो-मुंह वाले अपराधी से बचते हुए देखेंगे जो अपने बीच में आने वाले सभी कांटों को रास्ते से हटा देता है। यह सब देखकर निश्चित रूप से आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे! अब आगे क्या होगा? क्या अभय की लड़ाई न्याय की जीत होगी या वह हार जाएगा? क्या स्कूली बच्चे बच पाएंगे? इन सब सवालों के जवाब पाने के लिए इस महीने 14 अगस्त के दिन विशेष रूप से ZEE 5 देखना न भूलें!