
विधानसभा पर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,nation one
बुधवार को विधानसभा का मानसून सत्र शुरू क्या हुआ कि, अलग-अलग संगठनों ने विधानसभा कूच किया. किसान बिलों के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता विधानसभा पहुंचे और प्रदेश सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे. वहां पहले से तैनात पुलिस फोर्स ने उन्हें रोकना चाहा तो उनमें झड़प होने लगी. आपको बता दें, संसद में दो बिल पास हो चुके हैं उनमें से एक कृषक उपज व्याोपार और वाणिज्य, (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 और दूसरा कृषक (सशक्तिसकरण व संरक्षण) क़ीमत आश्वाेसन और कृषि सेवा पर क़रार विधेयक, 2020 है. इनका जबरदस्त विरोध हो रहा है. आप के वरिष्ठ प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने इसे काला कानून बताया. कहा कि, इस बिल से पूंजीपतियों को बढ़ावा मिलेगा. इस बीच नारेबाजी तेज होने पर पुलिस और आप कार्यकर्ताओं में झड़प बढ़ने लगी. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और उन्हें सिद्धोवाला ले गई. शाम को उन्हें छोड़ दिया गया.
नेशन वन के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट