आप सांसद संजय सिंह ने बढ़ते कोरोना और स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाए सवाल | Nation One
कोविड 19 संक्रमण का खतरा लगतार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में देश भर के चुनाव और उत्तर प्रदेश की लचर स्वास्थ्य सेवाएं सरकारों की गंभीरता को भी दर्शा रही हैं। जहां विपक्ष इस समय चुप्पी साधे है तो वही आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज लखनऊ में प्रेसवार्ता की इस दौरान संजय सिंह बढ़ते हुए कोरोना और मृत्यु दर और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए।
संजय सिंह केन्द्र से लेकर गुजरात सहित उत्तर प्रदेश की सरकार तक घेरने का काम किया, संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहीत अमित शाह की रैलियों पर सवाल उठाए, तो वहीं उत्तर प्रदेश के चिंता जनक हालातो पर भी बात की। देखिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कैसे दिल्ली से लेकर यूपी के बनारस और लखनऊ तक सरकार को घेरने का काम किया।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज लखनऊ में प्रेसवार्ता की इस प्रेसवार्ता के दौरान सांसद संजय सिंह ने केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विश्व की बड़ी पार्टी को चुनाव की चिंता है चिताओं की नही, बीजेपी व पीएम होम मिनिस्टर वोट मांगने में व्यस्त है। आज पूरे 1 लाख 75 हजार से ज्यादा मौत कोविड से हो चुकी है। ये सरकारी आंकड़ा है लुकाने छिपाने वाला ,असल मे तो और ज्यादा होगी।
वही सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में बीती रात लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर भी बात करते हुए कहा लोहिया संस्थान में 9 मौतें ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से हो गयी है, लोग ऑक्सीजन का सिलेंडर पाने के लिए तड़प कर मर जा रहे हैं।
इंजेक्शन दवा के लिए लोग मर रहे है, लोहिया संस्थान ही नही लखनऊ के किसी अस्पताल को देख लीजिए कही ऑक्सीजन नही है लोग कॉरिडोर में मर रहे है, लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन की कमी से मौत के मामले में संस्थान व मंत्री किसी की बाईट है क्या किसी मित्र के पास?
मीडिया की निगरानी तो सीएम कर सकते है, पर आप की निगरानी भगवान जो कर रहा है उससे कैसे बचोगे? सरकार शव छिपाने में जुटी है, तमाम चैनलों पर सरकार ने कंट्रोलकर लिया है, कुछ चैनल है जो सच दिखा रहे है उनकी निगरानी मत करावो, लोगो को बचाने में काम करे बीजेपी की सरकार।