AAP विधायक ने कहा- अब से हर माह के पहले मंगलवार को होगा सुंदरकांड का आयोजन

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि उनके क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ होगा।

इससे पहले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा उन्हें हिन्दूविरोधी कह कर उन पर तंज कसा गया था। इस पर उन्होंने कहा था कि मैं एक कट्टर हिंदू हूं, मैं हनुमान भक्त हूं, बीजेपी मुझे इस प्रकार से हिन्दूविरोधी आखिर किस आधार पर कह रही है।