
“नन्हें केजरीवाल” को शपथ ग्रहण समारोह में AAP का न्यौता
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद अरविंद केजरीवाल के चर्चे देशभर में है। 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस खास मौके पर अरविंद केजरीवाल ने नन्हें केजरीवाल को भी न्यौता दिया है।
आपको बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद जीत के जश्न में नन्हें केजरीवाल दिखे थे, अरविंद केजरीवाल की वेश-भूषा में वे बड़े प्यारे नजर आ रहे थे. और वे सोशल मीडिया में वायरल हो गए। नन्हें केजरीवाल का नाम अव्यान तोमर है, उनके पिता राहुल तोमर आम आदमी पार्टी के बड़े प्रशंसक हैं।
11 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट के दिन ही वे अपने बेटे को केजरीवाल की तरह ड्रेस पहनाकर आम आदमी पार्टी के कार्यालय ले गए, तब से ही उनका ये लुक सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ये जानकारी दी।