घर के सामने तेज रफ्तार से बाइक चलाने से मना करने पर युवक ने गोली मार कर दी हत्या | Nation One
खबर अमेठी से है जहां घर के सामने तेज रफ्तार से बाइक चलाने को मना करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। मना करने से गुस्साए बाइक सवार युवक ने घर अवैध असलहा लाकर गोली मार दी, जिससे शख्स की मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया।
मामला मुसाफिरखाना कोतवाली के अढ़नपुर गांव का है। गांव निवासी सुरेंद्र पांडेय के दरवाजे से रघुनंदन उर्फ रग्घू का लड़का बार बार तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहा था, किसी अनहोनी की आशंका से सुरेंद्र पांडेय ने उसे तेज रफ्तार से बाइक न चलाने के समझाया तो युवक को नागवार गुज़ारा और घर से अवैध असलहा लाकर सुरेंद्र पांडेय को गोली मार दी।
इतना ही नहीं, परिजन भी लाठी दनफो से लैस होकर मारने लगे जिससे सिर पर लाठी लगने से सत्येंद्र पांडेय घायल हो गए। दोनों अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों सुरेंद्र पांडेय को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल का इलाज चल रहा है। अचानक गोली चलने व मौत हो जाने से गांव में तनाव फैल गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे और गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर शांति व्यवस्था कायम करने की कोशिश की। एसपी दिनेश सिंह ने मीडिया से कहा कि गोली लगने से एक की मौत हुई है। इस मामले में 4 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं, शेष की तलाश जारी है। इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अचानक पहुंचे हमलावरों ने बरसाई लाठी व गोलियां
बता दें कि मुसाफिरखाना कोतवाली के अढ़नपुर गांव निवासी सुरेंद्र पांडेय (45 साल) रविवार दोपहर घर के दरवाजे पर बैठे थे। उसी समय पड़ोसी रग्घू का बेटा स्पीड में बाइक दौड़ाता हुआ दरवाजे के सामने से गुजरा। कोई अनहोनी ना हो जाए इसके मद्देनजर सुरेंद्र ने बाइक सवार युवक को रोककर धीमे गाड़ी चलाने को कहा। जिस पर वह युवक उलझ गया और थोड़ा तनातनी हो गई।
आरोप है कि युवक वहां से सीधे अपने घर पहुंचा और कुछ समय बाद लाठी-डंडा और असलहा लेकर परिवार के सदस्यों के साथ सुरेंद्र के घर पर पहुंचा और लाठियां वा गोलियां बरसा दी। इस दौरान गोली लगने से सुरेंद्र की मौत हो गई। जबकि भाई सत्येंद्र घायल हुए। उनके सिर में चोट आई है।
जमीन का विवाद भी रंजिश की एक वजह, आरोपी फरार
मृतक के भतीजे धीरेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने पूर्व में हमारी जमीन कब्जा करके उस पर चार कमरे बना रखे हैं। इसके बाद भी उन्हें चैन नहीं आया और आज चाचा की जान ले ली। वहीं, मुसाफिरखाना CHC के डॉक्टर केके वर्मा ने बताया कि सुरेंद्र को दो गोलियां लगी थीं। एक उसकी बाई तरफ और दूसरे उसके पैर में। वह मृत अवस्था में यहां लाया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फरार आरोपियों की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।
रिपोर्ट : अशोक श्रीवास्तव