शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के छोटे बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, घर में पसरा मातम
देहरादून: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के छोटे बेटे अंकुर पांडेय की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे घर में मातम पसरा हुआ है। मात्र 24 साल की उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं इस दर्दनाक हादसे में उनके एक साथी की भी मौत हो गई और एक अन्य कोमा में है।
यह भी पढ़ें: महामण्डलेश्वर स्वामी के निधन पर सीएम रावत ने जताया दुख, कल राजकीय शोक घोषित
जानकारी के मुताबिक वह अपने साथी मुन्ना गिरी के साथ किसी वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गोरखपुर जा रहे थे। गाड़ी अंकुर ही चला रहे थे। बरेली के पास फरीदपुर और रजउ के नजदीक आमने-सामने ट्रक और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।