छुट्टियां मनाने आए जवान की सड़क दुर्घटना में मौत

ऋषिकेश में भारतीय सेना के एक जवान की मौत की खबर सामने आई है। भारतीय सेना में कार्यरत जवान विकास चौहान पुत्र स्व. श्री चंदन सिंह चौहान देहरादून निवासी थे। सेना में भर्ती हुए उन्हें कुछ ही वक्त हुआ था।

विकास छुट्टियों में घर आए हुए थे। शुक्रवार शाम वे जब घर लौट रहे थे तो अचानक उनकी बाइक एक जंगली पशु से टकरा गई, टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वे काफी दूर जा गिरे। घटनास्थल पर मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए.जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी उम्र लगभग 20 वर्ष ही रही होगी, वे अपने परिवार में सबसे छोटे थे। विकास की मौत से उनके परिवार में शोक की लहर है।

ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन