वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम असनोड़ा के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर | Nation One
वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक और गैससैंण अवधारणा के सबल पैरोकार माने जाने वाले पुरुषोत्तम असनोड़ा का निधन हो गया है। 12 अप्रैल को उन्हें हृदयघात हुआ था और गैरसैंण से उन्हें एअरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया था। बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
स्वर्गीय असनोड़ा कुशल पत्रकार, चिंतक, साहित्य प्रेमी और जनसरोकारी व्यकित्व के धनी होने के साथ ही राज्य की राजधानी गैरसैण बनाए जाने के प्रबल पैरोकारों में शामिल थे।
स्वर्गीय असनोड़ा विगत 30 वर्षों से अधिक समय से पत्रकारिता से जुड़े रहे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
नेशन वन की तरफ से वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय पुरुषोत्तम असनोड़ा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि