दून-हरिद्वार हाइवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक के नीचे आने से भाई-बहन की मौके पर मौत
देहरादून: दून-हरिद्वार हाइवे पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब जब सड़क पर पड़ी ईट पर बाइक फिसल गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकि अस्तपाल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज ने भरा पर्चा, बघेल ने भाजपा पर भी बोला हमला
जानकारी के मुताबिक बुढ़पुर थाना मंगलौर हरिद्वार निवासी तपेश्वर (55) अपनी बीमार बेटी रिया(24) को एम्स अस्प्ताल ऋषिकेश ले जा रहे थे। बेटी को संभालने के लिए बाइक पर पीछे उनका भतीजा प्रदीप (22) भी बैठा हुआ था। जब वे मोतीचूर के निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास डायवर्जन से गुजर रहे थे, तभी सड़क पर पड़ी ईँट पर बाइक रपट गई। इससे बाइक सवार बराबर में उसी दिशा में चल रहे ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आ गए। मौके पर ही प्रदीप व रिया की टायर के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं घायल तपेश्वर को आसपास के लोगों ने ट्रक के नीचे से निकाला।