चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, एक की मौत, दो घायल
ऋषिकेश: चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर जलवे बिखेर रही कबीर सिंह, टॉप 10 लिस्ट में शामिल होने से महज कुछ ही दूर
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4:00 बजे ऋषिकेश से चंबा आ रही वैगनआर कार डीएल 02 एसी 1630 चंबा के नजदीक दुराल गांव में सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी। हादसे में सबजीत सिंह (32 वर्ष) पुत्र उत्तम सिंह निवासी जड़धार गांव की मौके पर ही मौत हो गई।