अयोध्या हाइवे पर दर्दनाक हादसा, एक की मौके पर मौत व 10 घायल
बाराबंकी: बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद के पास उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक वॉल्वो बस हाइवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: बिहार तथा झारखंड में मौत बनकर गिरी बिजली, अब तक 51 लोगों की हो चुकी मौत, कई घायल
जानकारी के अनुसार, बस दिल्ली के आनंद बिहार से राज्य के मुजफ्फरपुर जा रही थी। हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।