यूपी में दर्दनाक हादसा, कार-मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत, तीन की मौके पर मौत
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के इमालिया सुल्तानपुर पुलिस थाना क्षेत्र में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब एक मोटर साइकिल औऱ कार के बीच में भिड़ंत हो गई । जिसमें तीन लोगोें की मौके पर ही मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी, पांच और मरीजों में हुई पुष्टि
थाना प्रभारी ने बताया कार और मोटर साइकिल के बीच टक्कर इतनी ज़बर्दस्त थी कि बाइक पर सवार जास्करन (50) और विकास (23) की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि कार में सवार नितेश (12) गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार चला रहे अमित अवस्थी और उनकी पत्नी और बेटी बुरी तरह से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोटर साइकिल सवार एक और युवक भी घायल हुआ है।