रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी मैक्स, दो की मौत और आठ लोग घायल

रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी मैक्स, दो की मौत और आठ लोग घायल

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग-ग्वाड़-खेड़ीखाल मोटरमार्ग पर आज सुबह उस समय एक र्ददनाक हादसा हो गया जब एक मैक्स अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें दो लोगों की मौैके पर ही मौत हो गई जबिक आठ लोग घायल हो गए हैं। वही मौैके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर के बडगाम में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट शहीद

जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग से शिक्षकों को छोड़कर वापसी में सवारी लाते समय यह हादसा हुआ। रुद्रप्रयाग से 9 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू कार्य किया।