डीएम स्वाति भदौरिया के बच्चे को आंगनबाड़ी छोड़ने जा रहे वाहन पर एक सिरफिरे ने किया हमला..
चमोली: डीएम स्वाति भदौरिया की गाड़ी पर एक सिरफिरे ने हमला कर शीशा तोड़ दिया। बता दें कि वाहन जिलाधिकारी के बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र छोड़ने जा रहा था कि तभी अचानक सड़क किनारे खड़ी एक दुकानदार की बाइक पर हल्की सी खरोच आ गई। बस फिर क्या था दुकानदार ने गुस्से में आकर गाड़ी पर हमला बोल दिया।
गुस्साए दुकानदार ने आव देखा न ताव जिलाधिकारी के वाहन का पीछे का शीशा ही तोड़ दिया। गोपेश्वर थाना पुलिस ने दुकानदार को थाने में तलब कर लिया है। घटना के वक्त वाहन में जिलाधिकारी का बच्चा और उसकी देखरेख के लिए रखी युवती मौजूद थी। प्ले स्कूल के बजाय आंगनबाड़ी केंद्र में कराया अपने बेटे का दाखिला जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने अपने करीब दो साल के बेटे अभ्युदय का दाखिला प्ले स्कूल के बजाय आंगनबाड़ी केंद्र में किया है। मंगलवार से बच्चे को नियमित रूप से केंद्र में दाखिला दिलाया गया है।