कोटद्वार की बस्ती में जोरदार धमाके से मची खलबली
कोटद्वार की कौड़िया बस्ती में जोरदार धमाके से खलबली बच गयी। देर रात हुए इन धमाकों से लोग सहम गए। मौके पर पहुंची पुलिस भी सकते में पड़ गयी। सुबह बम निरोधक दस्ते के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति साफ हो पाई।
बताया जा रहा है कि किसी ने थैले में आटे के बीच विस्फोटक सामग्री बांधकर नाले में फेंकी थी, जिसे सुंअरों ने जैसी ही मुंह में दबाया वैसे ही विस्फोट हो गया। एक के बाद एक चार धमाके हुए। इसमें चार सुंअरों की गर्दन धड़ से अलग हो गयी है। मौके पर पुलिस और हरिद्वार से बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंचकर पड़ताल कर रही है। आसपास की बस्ती में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस विस्फोटक बनाने के इस तरीके को जानकार हैरान है। पुलिस ने बताया कि मौके पर कुछ और पॉलीथिन में पैक विस्फोटक सामग्री मिली हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है। इसमें आटे के अंदर विस्फोटक सामग्री को पैक किया गया था। फिर इन्हें पॉलीथिन के थैले में बांधा गया था। रात में जैसे ही सुंअरों ने इसे खाने के लिए मुंह में डाला धमाका हो गया।
निर्माण के दौरान लेंटर गिरा, तीन मजदूर घायल
मल्लीताल स्थित राजमहल होटल कंपाउंड में हो रहे निर्माण कार्य का दौरान पुराना लेंटर गिर गया। जिससे तीन माजदूर घायल हो गए। मल्लीताल स्थित राजमहल होटल कंपाउंड में सुबह के वक्त निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान मकान का पुरान लेंटर अचानक गिर गया। जिससे तीन मजदूर घायल हो गए। घायलों को तत्काल बीड़ी पांडे जिला अस्पताल लाया गया। घायलों शंकर जोशी, रंगलाल व वीर बहादुर शामिल हैं । वीर बहादुर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हल्द्वानी रेफर किया जा रहा हैं। शेष दोनों घायलों का यहां अस्पताल में उपचार चल रहा है।