अमेरिका में कृपाण रखने पर एक सिख गिरफ्तार
वाशिंगटन
अमेरिका में एक सिख युवक को कृपाण रखने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल एक ग्राहक ने दुकान पर पुलिस को बुलाया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। धर्मान्तरण से पहले जस्टिन स्मिथ नाम वाले हरप्रीत सिंह खालसा (33)नौ साल पहले सिख धर्म अपनाने के समय से हर दिन कृपाण रखते थे। ‘बाल्टीमोर सन’ ने कैटरिंग का काम करने वाले खालसा के हवाले से कहा कि उन्हें पुलिस द्वारा कई बार रोका जा चुका है और पिछले सप्ताह ग्राहक द्वारा पुलिस को फोन करने के बाद मैरीलैंड के काटंसविले में एक किराना स्टोर के बाहर से उसे गिरफ्तार किया गया। खालसा ने कहा कि उसने अधिकारियों को बताया कि कृपाण उनके धर्म का हिस्सा है लेकिन उन्होंने उससे पूछताछ की, उसका कृपाण ले लिया और उसे हथकड़ी पहनाकर ले गये। बाल्टीमोर काउंटी अधिकारी जेनिफर पीच के हवाले से कहा गया कि खालसा को बाद में बिना एफआईआर दर्ज किए रिहा कर दिया गया जब पुलिस ने पुष्टि की कि चाकू कृपाण है और उनके धर्म का हिस्सा तथा किसी भी समुदाय के लिए खतरा नहीं है।