ऋषिकेश में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक चालक की मौके पर मौत…

ऋषिकेश में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक चालक की मौके पर मौत...

ऋषिकेश: ऋषिकेश के तपोवन में उस समय एक बड़ा हादसा हुआ जब एक बस और बाइक की इतनी जोरदार टक्कर हुई कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, बाइक श्रीनगर की ओर से ऋषिकेश आ रही थी और बस श्रीनगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक दोनों की सामने से भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़ें: नैनीताल: 250 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 10 लोग घायल…

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुनि की रेती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बाइक पर सवार एक लड़की को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां से लड़की को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।