महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में उस समय एक भीषम हादसा हो गया जब एक ट्रक और वैन की आपस मे जबरदस्त भिड़ित हो गई। जिसमें सात महिलाओं और दो नाबालिगों समेत 11 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: सफर होगा सुहाना, अब हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर नियमित रूप से चलेगी इलेक्ट्रिक बस..
पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब 14 लोगों को लेकर जा रही वैन रात करीब 9:30 बजे कोरपना-वानी रोड से गुजर रही थी। मौके पर मौजूद रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में सात महिलाएं, वैन ड्राइवर, तीन साल का एक बच्चा और एक अन्य नाबालिग मारे गए। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।