दो माओवादी समेत 10 हजार का एक इनामी गिरफ्तार

मधुबनी बिहार में हुए आपरेशन धमाका समेत विभिन्न आपराधिक वारदातों में शामिल रहे दो माओवादियों को किच्छा पुलिस ने रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने प्रतिबंधित माओवादी साहित्य, पुस्तकें और पंपलेट बरामद किए हैं। दोनों की गिरफ्तारी आनंदपुर मोड, किच्छा से हुई है। इनमें नैनीताल जिले की तहसील लालकुआं के हल्दूचैड का निवासी रमेश भट्ट उर्फ मनीष मास्टर उर्फ दिवाकर उर्फ भट्ट के अलावा थाना सैयद रजा, चंदौली, उत्तर प्रदेश निवासी मनोज कुमार सिंह उर्फ अरविंद शामिल हैं। रमेश भट्ट दस हजार का इनामी भी है।

एसएसपी डॉ सदानंद दाते ने बताया कि वर्ष 2017 में माओवादी देवेंद्र चम्याल की नैनीताल के चोरगलिया से गिरफ्तारी के समय भी इन दोनों के नाम सामने आए थे, साथ ही यूएसनगर में कई और माओवादियों की सक्रियता की पुलिस को जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस और खुफिया विभाग उनकी तलाश में जुटी थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों माओवादियों के उत्तराखंड जोनल कमेटी के सक्रिय सदस्य होने की पुष्टि हुई है, वे सौफुटिया हंसपुर खत्ता, चोरगलिया में चलाए गए माओवादी कैंप में भी शामिल रहे हैं।

मधुबनी बिहार में हुए आपरेशन धमाका में भी रहे दोनों सक्रिय

एसएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि मधुबनी बिहार में हुए आपरेशन धमाका में भी दोनों सक्रिय रहे। रविवार रात पुलिस ने दोनों को किच्छा थाना क्षेत्र के आनंदपुर मोड से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि रमेश भट्ट आम जनता को माओवादी विचारधारा के प्रति उकसाकर भड़काने का काम करता था।

मनोज कैंप का संयोजन, व्यवस्थापक एंव मास्टर माइंड रहा है। रमेश भट्ट जहां किच्छा की आयरन कंपनी में काम कर रहा था, वहीं मनोज बरेली में एक निजी स्कूल में पढ़ा रहा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *