केदारनाथ धाम की नई तस्वीर आई सामने, श्रद्धालुओं के लिए तैयार हुआ अराइवल प्लाज़ा….
केदारनाथ: अब बाबा केदर का नया स्वरूप आप लोगों के लिए दिखेगा। केदारनाथ धाम की एक सुंदर तस्वीर सामने आई है। साल 2013 में आई भयानक आपदा के बाद यह तस्वीर अब आंखों को सुकून दे रही है। आपको बता दे कि 2013 में आई भयानक आपदा के बाद अब भगवान भोले नाथ की नगरी का पुनर्निमार्ण हो रहा है। जिसके बाद अब भोले की नगरी के एक बेहतरीन तस्वीर सामने आई है।
इससे पहले इस रास्ते में ग्रेनाइट की टाइल्स…
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार केदारनाथ धाम को और भव्य रूप देने की तैयारी चल रही है। आने वाले समय में केदारनाथ मंदिर लोग मंदाकनी और सरस्वती के संगम के विहंगम दृश्य का आनंद और सुकून के साथ ध्यान कर सकते हैं। आपको बता दे कि केदारनाथ धाम में २५२ मीटर लम्बा मार्ग एक तरीके से सवारा जा रहा है। इससे पहले इस रास्ते में ग्रेनाइट की टाइल्स लगाई जानी थी लेकिन अब यहां पर ग्रेनाइट ने पत्थर लगाए गए है। उत्तराखंड अन्तरिक्ष उपयोग केंद्र यानी यूसैक के निदेशक ने इस अराइल प्लाजा को लेकर कुछ खास बातें बताई हैं।
उन्होंने बताया कि धीरे धीरे यह जगह अपनी वास्तविक…
इस दौरान निदेशक डॉ. एमपीएस बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया की आने वाले समय में केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने से जिस दूसरे छोर पर तीर्थयात्री केदारघाटी के साथ मंदाकनी और सरस्वती के संगम के विहंगम दृश्य का आनंद और सुकून के साथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि धीरे धीरे यह जगह अपनी वास्तविक आकार ले रही है सरकार ने इसको अराइवल प्लाजा का नाम दिया है।
अगर इन्हें सीधे सीमेंट से चिपकाया…
इस पूरे अराइवल प्लाजा पर 40 हजार टाइल्स लगाई गई हैं। मजबूती बनाए रखने के लिए इन टाइल्स को आपस में सीमेंट से चिपकाने के बजाय सीमेंट से टेप किया गया है। इसके पीछे भी एक खास वजह है। अगर इन्हें सीधे सीमेंट से चिपकाया जाता तो तापमान में लगातार बदलाव होने की वजह से ये चटक सकती हैं।