राजस्थान में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज झुंझुनू में कोरोना संक्रमण का एक नया केस सामने आया। जो 23 मार्च को विदेश से लौटा था। विदेश से लौटने के बाद से ही उसे आइसोलेशन में रखा हुआ था। अब कुल मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 तक पहुंच गई है। इससे पहले भी झुंझुनू में बुधवार को कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया था।
राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले है। आपको बता दें कि भीलवाड़ा में कोरोना के 17 मामले हैं। वहीं जयपुर में 8, झुंझुनूं में 6, जोधपुर में 4, प्रतापगढ़ में 2 और पाली व सीकर में एक-एक संक्रमित लोग मिले है। कोरोना की वजह से भीलवाड़ा और झुंझुनू में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। राजस्थान में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पुलिस ने लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए सख्त मना किया है। दोनों जगह ही प्रशासन लोगों के घरों तक जरूरी सामान पहुंचा रहा है। वहीं, प्रदेश को पूरी तरह से लॉकडाउन है।