उत्तराखंड में पांच पीसीएस अधिकारियों के विभाग मे किया बड़ा फेरबदल, यहां देखिए  पूरी लिस्ट

उत्तराखंड में पांच पीसीएस अधिकारियों के विभाग मे किया बड़ा फेरबदल, यहां देखिए  पूरी लिस्ट

देहरादून: शासन ने पांच पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उनकी जिम्मेदारियों बड़ा फेरबदल किया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा हस्ताक्षरित स्थानांतरण सूची में पांच पीसीएस अधिकारियों में अपर जिलाधिकारी पौड़ी के पद से रामजी शरण शर्मा को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून एवं कुलसचिव उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 500 से अधिक सड़क मार्ग अवरुद्ध

अरविंद कुमार पांडेय को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून के पद से अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा, हरबीर सिंह को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नैनीताल तथा सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नैनीताल के पदभार से अवमुक्त कर दिया गया है। उनके शेष पदभार यथावत बने रहेंगे। इसके अलावा कैलाश सिंह टोलिया को अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नैनीताल तथा बीएल फिरमाल को बाध्य प्रतीक्षा से अपर जिलाधिकारी पौड़ी के पद स्थानांतरित किया गया है।

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 500 से अधिक सड़क मार्ग अवरुद्ध