
शादी पर दोस्तों ने दूल्हे को दिया ऐसा गिफ्ट…जोर-जोर से हंसने लगे मेहमान…
तमिलनाडु : तमिलनाडु के एक विवाह समारोह में दूल्हे को अजीबों-गरीब उपहार मिला है। दरअसल दूल्हे को उसके दोस्तों ने पांच लीटर पेट्रोल उपहार स्वरूप दिया।
तमिलनाडु के एक क्षेत्रीय तमिल टीवी चैनल ‘पुथिया तलाईमुरई’ की खबर के अनुसार, विवाह समारोह के दौरान जब नवदंपती मेहमानों का अभिवादन कर रहे थे तभी दूल्हे के दोस्त पांच लीटर पेट्रोल की केन लेकर वहां पहुंच गये।जिसको नवदंपती ने चारों तरफ ठहाकों के बीच इस उपहार को स्वीकार किया। चैनल ने इस घटना का 39 सैकंड का वीडियो दिखाया।
ज़रूर पढ़ें : RSS का तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से, इतने दलों को मिला न्योता….
गौरतलब है कि,तमिलनाडु में इन दिनों पेट्रोल के दाम 85.15 रुपये प्रति लीटर हैं।वहीं इस उपहार को लेकर दूल्हे के दोस्तों ने कहा है कि, इतना महंगा पेट्रोल उपहार के रूप में जरूरत की वस्तु बन गया है। इस उपयोगिता को देखते हुए उन्होंने इसको दूल्हे को उपहार में देने का फैसला किया है।