NH 58 में पहाड़ से सड़क पर गिरा विशालकाय पत्थर, जान बचाने को मची भगदड़ | Nation One

राष्ट्रीय राजमार्ग 58 ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर भारी लैण्ड स्लाईड होने से राष्ट्रीय राज्यमार्ग बाधित होने से आने-जाने वालों के लिए काफी समस्या पैदा हो गयी हैं। आज सुबह सुबह तोता घाटी पर देखते-देखते भारी लैण्ड स्लाईड हुआ। जिसकी तस्वीरें मोके पर खड़े लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली।

तस्वीरों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहाड़ से भारी भरकम चट्टान किस प्रकार खिसक कर पूरी रोड को ब्लॉक कर चुकी है, वहीं राहगीरों को अब लम्बे समय का इंतजार या वापसी का ही विकल्प दिखाई दे रहा है।

यह इलाका भूस्खलन के नजरिए से खतरनाक जोन में रखा गया है। मंगलवार सवेरे जिस समय चट्टान टूट कर गिरी उस समय बारिश नहीं हो रही थी, हालांकि इलाके में हो रही लगातार बारिश के कारण चट्टान का चटखना इस भूस्खलन का कारण बताया जा रहा है। जिस वक्त चट्टान टूट कर गिरी उस वक्त कई वाहन इस सड़क से गुजर रहे थे।

गनीमत रही कि किसी वाहन के ऊपर चट्टान टूटकर नहीं गिरी। चट्टान टूटने के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई, सड़क ब्लॉक हो चुकी है और इसको खोलने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल इस हाइवे पर ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो चुका है।