श्रीनगर: उत्तराखंड के श्रीनगर में एसएबी केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र में 18वें बैच का दीक्षांत समारोह आज आयोजित हुआ। इस दौरान 152 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक देश सेवा के लिए समर्पित हुए। एसएसबी के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्र ने दीक्षांत परेड की सलामी ली। वही प्रशिक्षण केंद्र के उपमहानिरीक्षक उपेंद्र प्रकाश बलोदी ने बताया कि 48 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 133 पुरुष व 19 महिला प्रशिक्षु उपनिरीक्षक दीक्षांत परेड का हिस्सा बने।
यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने राहुल गांधी के लिए रखा नवरात्रि का उपवास, किया अपने प्यार का इजहार
सबसे अधिक 23 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक उत्तर प्रदेश से हैं। जबकि उत्तराखंड से 13 प्रशिक्षु हैं। मध्य प्रदेश, झारखंड व चंडीगढ़ से सबसे कम एक-एक प्रशिक्षु हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़, मणिपुर, नागालैंड, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान आदि प्रदेशों के प्रशिक्षु भी शामिल हैं।