संभल झूठा निकला युवक पर एसिड अटैक का मामला, विरोधियों को फंसाने के लिए खुद पर डाला कैमिकल

संभल की चंदौसी कोतवाली  क्षेत्र में हुई तेजाब डालने की घटना का सीओ ने किया खुलासा, दहेज हत्या के मुकदमे में फैसले के लिए दबाव बनाने के लिए खुद ही दिया था घटना को अंजाम।

हम आपको बताते चलें कि पूरा मामला जनपद संभल के चंदौसी कोतवाली में दिन दहाड़े एसिड अटैक की रिपोर्ट दिखाने वाले सरायतरीन शाहिद अपने ही बुने जाल में फंस गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जब पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार कर लिया कि उसने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए खुद ही अपने ऊपर केमिकल डाला था।

3 फरवरी को हयातनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी में रहने वाले शाहिद ने एक तहरीर दी थी, जिसमें उसने दो सगे भाइयों असलम और नफीस पर अपने ऊपर तेजाब डालने का आरोप लगाया था। कोतवाली प्रभारी धर्मपाल सिंह ने मामले को प्रथम दृष्यता संदिग्ध बताया था। जब मामले की गहराई से छानबीन की गई तो संज्ञान में आया कि शाहिद के छोटे भाई मुशाहिद की शादी असलम की बहन तब्बसुम से 2012 में हुई थी। परंतु दोनों के बीच अनबन रहने के कारण मुशाहिद ने तबस्सुम की 3 साल पहले पाकबाड़ा थाना क्षेत्र में हत्या कर दी थी, जिसका मुकदमा पाकबाड़ा थाने में दर्ज हैं। जोकि मुरादाबाद न्यायालय में विचाराधीन हैं।

इसी मुकदमे में फैसले का दवाब बनाने के लिए शाहिद ने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना में शाहिद ने प्रेमपाल उर्फ गुड्डू को गवाह के रूप में पेश किया जिसने पूछताछ में घटना झूठी होना बताया। जिसके बाद शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।