
बच्ची के पेट से निकला 3 किलों बालों का गुच्छा, 5 साल से खा रही थी बालों को
महज 15 वर्ष की एक किशोरी बचपन से अपने ही बालों को खा रही थी। उसके पेट में तक़रीबन ३ किलों बालों का गुच्छा एकत्र हो गया। जिससे बच्ची को पेट में समस्या होने लगी। जिस पर वह लोहिया अस्पताल में तैनात सर्जन चिकित्सक के पास पहुंची। जहां जांचे करने पर पता चला कि बच्ची के पेट में तीन किलो का बालों का गुच्छा एकत्र हो गया है। जिससे बच्ची की जान को भी खतरा बना हुआ था। आनन फानन में चिकित्सक ने बच्ची का ऑपरेशन किया और बालों के गुच्छे को पेट से बाहर निकाला। अभी बच्ची लोहिया अस्पताल में भर्ती है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम मई रसीदपुर निवासी सुनील कुमार की 15 वर्षीय बेटी शिवानी पांच साल की उम्र में ही अपने बाल खाने लगी थी। जिसकी बजह से उसके पेट में बाल एकत्र होने लगे थे। उसकी यह आदत सी हो गई थी। दस वर्षो बाद जब उसके पेट में समस्या हुई परिजनों ने लोहिया अस्पताल में तैनात सर्जन डा0 इमरान अली को दिखाया। जिस पर चिकित्सक ने उसकी सारी जांचे करवाई। जब जाकर पता चला कि शिवानी के पेट में बाल एकत्र हो गये है। जिसकी बजह से उसे समस्या हो रही है।
डा0 इमरान अली ने बताया कि आज शिवानी का लोहिया अस्पताल में ऑपरेशन किया। उनके साथ डा0 प्रदीप सिंह भी मौजूद रहे। डा0 प्रदीप ने शिवानी को बेहोश किया और ऑपरेशन के बाद होश में लाया। उन्होने यह भी बताया कि समय रहते बच्ची का ऑपरेशन कर दिया गया। बिना ऑपरेशन के बच्ची की जान भी जा सकती थी। शिवानी का लोहिया अस्पताल में उपचार जारी है। शिवानी के परिजनों ने चिकित्सक को बधाई भी दी है।
उत्तरप्रदेश से आलोक सक्सेना की रिपोर्ट