हल्द्वानी: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए महज 8 दिन बचे हैं। ऐसे में पार्टी के नेताओं का दल-बदल करने का खेल अभी तक जारी है। वही दल-बदल करने के इसी दौर में उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को बीजेपी की पूर्व महिला अध्यक्ष मंजू तिवारी ने अपने सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। साथ ही रिपब्लिकन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी कांग्रेस परिवार में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना
मंजू तिवारी ने बीजेपी को फाइनेंसर की पार्टी बताते हुए कहा की पार्टी में उनका कोई सम्मान नही है, जिसके चलते उनकी भावनाए आहत हुई हैं और उन्होंने कांग्रेस में जाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत, कांग्रेस की उत्तराखंड प्रभारी, सहप्रभारी व इंदिरा हृदयेश भी उपस्थित थी।