त्योहोरों पर घर जाने वालों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी 120 स्पेशल ट्रेनें | Nation One
त्योहारों में अपने घर जाने वालों के लिए भारतीय रेलवे तोहफा लाया है। जी हां भारतीय रेलवे ने दशहरा, दीवाली और छठ पूजा के लिए 120 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने 120 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। हालांकि अभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है।
बता दें कि इस महीने से त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है। जिसमें दशहरा, दिवाली और छठ के लिए यात्री अपने घरों की ओर जाने के लिए ट्रेनों के टिकट ढूंढ रहे हैं। इसी मांग को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ने 120 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना तैयार की है। इसके लिए देश की राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, पटना मार्ग पर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे इसके लिए महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सरकारों से बातचीत कर रहा है। फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे नया दिशानिर्देश जारी करेगा। इसके बाद गृह मंत्रालय से मंजूरी के बाद इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। भारतीय रेलवे ने अनलॉक-4.0 के तहत भी 100 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इसमें 200 एक्सप्रेस ट्रेनें और 30 राजधानी ट्रेनें शामिल हैं।