
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, मुंह दबाकर की गई रोहित की हत्या!
दिल्ली: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की संदिग्ध मौत का मामला उलझता ही जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी ‘अप्राकृतिक मौत’ थी। अब इस मामले में आइपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है। दरअसल, इस मामले में पहले से कुछ झोल नजर आ रहा था। जिसके बाद अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस से नाराज होकर शिवसेना में शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी, कहा- सोच समझकर किया शिवसेना ज्वाइन
केस ट्रांसफर होने के बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम रोहित शेखर तिवारी के डिफेंस कॉलोनी में मौजूद घर पर जा पहुंची। साथ ही वहां पर सीएफएसएल की टीम भी बुलाई गई है। मौका-ए-वारदात पर छानबीन की जा रही है। क्राइम ब्रांच रोहित शेखर तिवारी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक रोहित के घर में 7 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिनमें से 2 काम नहीं कर रहे थे। केस की जांच पड़ताल भी अब हत्या के एंगल से की जा रही है। लेकिन एसीपी क्राइम इस केस के बारे में कैमरा पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: 24 साल बाद मायावती-मुलायम ने किया मंच साझा, मंच से बोलती रही मायावती और ताली बजाते रहे मुलायम
पुलिस सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रोहित शेखर तिवारी की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आ चुकी है। जिसके मुताबिक रोहित का मुंह दबाकर उसकी हत्या की गई। या फिर हो सकता है कि तकिया रखकर मुंह दबाया गया हो। जांच में य़ह भी पता चला है कि मौत से ठीक पहले रोहित घर में साढ़े 16 घंटे तक सोते रहे और इस बीच किसी ने उनकी सुध नहीं ली। पुलिस सूत्रों को इसी बात से मौत संदिग्ध लग रही है।