फिल्म भारत की शूटिंग के दौरान सलमान खान को लेकर आई एक बुरी खबर, तुरंत लौटे आए मुबंई..

फिल्म भारत की शूटिंग के दौरान सलमान खान को लेकर आई एक बुरी खबर, तुरंत लौटे आए मुबंई..

मुंबई: साल 2019 मे ईद के मौके पर रिलीज हाने वाली सलमान खान की फिल्म भारत शुरुआत से ही मुश्किलों का सामने कर रही हैं। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने पहले शो से वॉक आउट कर दिया था। वहीं, पिछले दिनों पाकिस्तानीझंडा फहराने के कारण विवादों में आ गई थी। अब शूटिंग के दौरान सलमान खान घायल हो गए हैं।

सलमान को ये चोट जिम में एक्सरसाइज करते वक्त लगी है। सूत्र के मुताबिक- सलमान की ये चोट कोई बहुत बड़ी चोट नहीं है। हालांकि, सलमान को काफी आराम की जरूरत है। ऐसे में सलमान खान शूटिंग छोड़कर चेक अप के लिए मुंबई लौट आए हैं। सलमान चाहते हैं कि उनके आसपास के लोगों को तसल्ली मिल सके की घबराने की कोई बात नहीं है।

सलमान फिलहाल काफी दर्द में है। वह पंजाब में शूटिंग शेड्यूल पूरा नहीं कर पाए हैं। पंजाब में शूटिंग जारी है और कटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर अभी भी वहां शूटिंग कर रहे हैं। सलमान को अपने हिस्से की शूटिंग खत्म करने के लिये जल्द ही लोकेशन पर लौटना पड़ेगा।