Crime : मां ने अपनी बच्ची को छत से फेंका, मौत के बाद ले गई हॉस्पिटल, फिर…| Nation One
Crime : सीबीगंज थाना क्षेत्र में कलयुगी मां ने ढाई साल की बच्ची को छत से नीचे फेंक दिया और दिखावा करने के लिए डॉक्टर के पास लेकर गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना का खुलासा 5 दिन बाद, तब हुआ जब मृतक के पिता ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. इसके बाद पुलिस ने मां के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. बच्ची के पिता का आरोप है, कि उसकी पत्नी किसी युवक से बात करती थी, और वह बेटी ने देख लिया होगा तभी उसकी हत्या कर दी.
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के कासमपुर गांव का रहने वाला कासिम अपनी पत्नी अनम के साथ, अपने दो बेटों और ढाई साल की बेटी के साथ किराए के मकान में परसाखेड़ा में रहता है. कासिम एक फैक्ट्री में काम करता है. 21 नवंबर को छत से गिरने की बात कहकर बेटी की मौत की जानकारी देने वाली कासिम की पत्नी अगले दिन ही अपने मायके चली गई.
25 नवंबर को मासूम बेटी अमानूर के पिता को आसपास के रहने वाले लोगों से जानकारी मिली कि उसकी बेटी गिरी नहीं बल्कि फेंका गया है, इसके बाद उसने घर के पास कुछ दूरी पर दूसरे मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कराया, तो उसमें उसकी मां बच्ची को छत से फेंकते हुए नजर आई.
मामले की शिकायत परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज से की गई. आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने कार्रवाही करने के बदले आश्वासन देकर अपने पास ही मामले को दबाए रहे. कार्रवाही न होता देख कासिम मंगलवार को थाने पहुंचा, पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी चेक कर आरोपी मां को हिरासत में ले लिया, और मामले की जांच में जुट गई.
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जानकारी में आया है कि महिला ने अपनी बेटी को छत से फेंका था. पूछताछ की जा रही है और छत से फेंकने के सही कारण का पता लगाया जा रहा है. मासूम की लाश को दफना दिया गया था, उसको कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
Also Read : News : मुकेश अंबानी के नाम पर साइबर ठगी, पार्टनर बनने का झांसा देकर निकाले लाखों रुपए | Nation One