दुख की घडी में हम साथ हैं … महाराज ने हरिद्वार शमशानघाट पहुंच बस हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट … क्रांति मिशन डॉट काम
देहरादून। उत्तराखंड के गढवाल मंडल के भौन-धुमाकोट मोटर मार्ग पर पीपली के समीप हुए बस हादसे में मारे गए लोगों की अंत्येष्टि में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पहुंचे और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। मृतकों का अंतिम संस्कार हरिद्वार स्थित खडखडी शमशानघाट में सोमवार को किया गया। महाराज ने मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतकों के परिजनों से कहा दुख की घडी में हमारी सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा सरकार से जो भी बन पडेगा करेंगे।
अंत्येष्टि के बाद महाराज हादसे में घायल हुए लोगों को देखने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश पहुंचे। अस्पताल में महाराज ने चिकित्सकों से घायलों के उपचार के संबंध में बात की। उन्होंने डाक्टरों से उपचार में कोई भी कोताही न बरतने को कहा। महाराज ने कहा घायलों के उपाचार के लिए राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। उन्होंने घायलों के परिजनों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया।