उत्तराखंड में फिर फेल हुए 12 दवाइयों के सैंपल, पढ़ें | Nation One
News : उत्तराखंड में मौजूद फार्मा कंपनियों में बनी दवाओं के सैंपल फेल होने का सिलसिला जारी है. बावजूद इसके अभी तक इन फार्मा कंपनियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. दरअसल, देश भर में मौजूद फार्मा कंपनियों की ओर से बनाई जा रही दवाओं की गुणवत्ता को लेकर केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन लगातार दवाइयों का सैंपल लेकर जांच कर रही है. इसी क्रम में जुलाई महीने में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने तमाम फार्मा कंपनियों में बनी दवाइयों का सैंपल लिया था. जिसमें से उत्तराखंड में निर्मित 13 दवाइओं के सैंपल फेल हुए हैं.
केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश के तमाम राज्यों में निर्मित 70 दवाइयों की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं. जिसके चलते सीडीएससीओ ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही सीडीएससीओ ने संबंधित राज्यों के ड्रग्स कंट्रोलर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उत्तराखंड की बात करें तो हर महीने राज्य में स्थित फार्मा कंपनियों में निर्मित दवाइयों की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतर रही है.
News : 5 दवाइयों के सैंपल हुए फेल
आंकड़ों के मुताबिक, मार्च माह में 10 दवाइयां, अप्रैल माह में 10 फार्मा कंपनियों की 12 दवाइयां, मई माह में 8 दवाइयां, जून माह में 5 दवाइयों के सैंपल फेल हुए थे. वहीं, जुलाई माह में 13 दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं.
उत्तराखंड के ड्रग्स कंट्रोलर ताजबेर सिंह ने कहा कि जिन फार्मा कंपनियों की दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं, उस बैच की दवाओं को बाजार से वापस मंगाने के निर्देश दिए हैं. ये दवाइयां उत्तराखंड में स्थित तमाम फार्मा कंपनियों में बनाई गई हैं.
Also Read : News : पुलिस कस्टडी से भागा सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी, तालाब में गिरने से मौत | Nation One