News : अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी | Nation One
News : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। यहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बयान दर्ज करवाए। मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को हाेगी।
विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के न्यायालय में हुई सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने राजनीतिक प्रतिद्वंदी के चलते उन्हें फंसाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में प्रेस वार्ता के दौरान ऐसा कोई बयान नहीं दिया था।
News : ये है मामला
2018 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान 8 मई को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था।
इसके बाद सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने मानहानि का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में सुल्तानपुर कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में राहुल गांधी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
News : कोर्ट में किया था सरेंडर
राहुल गांधी ने 20 फरवरी 2024 को सुल्तानपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। अदालत ने पचीस-पचीस हजार के दो बॉन्ड पर उन्हें जमानत दे दी।
इसके बाद पहली तारीख दो मार्च थी। फिर 13 मार्च, 22 मार्च, 2 अप्रैल, 12 अप्रैल, 2 मई, 14 मई, 27 मई, 7 जून, 18 जून और 26 जून थी, लेकिन राहुल गांधी अदालत में उपस्थित नहीं हुए। वहीं आज कोर्ट में उन्होंने बयान दर्ज करवाए हैं।
Also Read : News : सरकारी स्कूल के छात्रों ने बनाया ऐसा रोबोट खूबियां कर देंगी हैरान | Nation One