Uttarakhand : हरेला पर्व पर शिक्षा विभाग ने 2 लाख पौध लगाने का रखा लक्ष्य | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखंड में प्रत्येक स्कूल को हरा भरा करने के लिए हरेला पर्व पर लक्ष्य तय कर लिया गया है. इसके तहत पूरे राज्य भर में शिक्षा विभाग ने दो लाख पौधारोपने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए सभी विद्यालयों को इस अभियान से जुड़ने के लिए कह दिया गया है और हर विद्यालय में पौधे लगाए जाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
उत्तराखंड में हरेला पर्व को लेकर जहां एक तरफ पौधारोपण का कार्यक्रम बड़े स्तर पर किए जाने की तैयारी की जा रही है तो वही शिक्षा विभाग भी इस मौके पर 2 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य तय कर चुका है. इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम पांच और हाई स्कूल, इंटरमीडिएट कॉलेज में 10 पौधे अनिवार्य रूप से लगाने जाने के निर्देश दिए गए हैं.
Uttarakhand : शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी
इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को लेकर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं को भी विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा. इस संदर्भ में मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.राज्य में इस बार वृक्षारोपण के लिए पहले से ज्यादा तकनीक का इस्तेमाल और पौधारोपण किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसमें शिक्षा विभाग, वन विभाग के साथ ही बाकी महत्वपूर्ण विभागों से समन्वय की भी पूरी कोशिश की जाएगी.
वृक्षारोपण के दौरान फलदार और छायादार पौधों को विशेष तौर पर प्राथमिकता दी जाएगी.उत्तराखंड में हरेला के मौके पर 50 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाने हैं, जिसमें शिक्षा विभाग भी अपनी भूमिका अदा करने वाला है. खास बात यह है कि छात्रों को भी पर्यावरण के प्रति सजग करने की कोशिश की जा रही है और उसके लिए छात्रों को भी वृक्षारोपण की इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है.
Also Read : News : ‘बेटा शहीद हो गया, बहू सब लेकर चली गई’, कैप्टन अंशुमान के पिता का छलका दर्द | Nation One